हरिद्वार। कलयुगी पुत्रों तथा भतीजों द्वारा पैतृक सम्पति के बंटबारे लेेकर अपने ही बुजुुर्ग पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर प्रताड़ित बुजुर्ग ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बहादराबाद थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत शाम पलटू राम (80 वर्ष) निवासी गोविंदपुर वाजिदपुर (बहादराबाद) ने उनकी संपत्ति के बंटबारे को लेकर प्रताड़ित करने तथा खाना आदि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता सेे लेते हुये पुलिस ने विपक्षी गणों के विरुद्ध धारा 323/504, 506 व 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज अभियुक्तों में पुत्र राजकुमार व पौत्र दीपक तथा भतीजे किशनपाल पुत्र सुखराम व पुत्र अरुण हैं।