शर्मनाक शब्द : ‘औ से औरत’  भारत में पाठ्यक्रम से हटाना जरूरी- योगेन्द्र कुमार साहू

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने सदस्य प्रीति आर्या के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक शब्द औरत की पढ़ाई  को पाठ्यक्रम से हटाने के लिए  सर्किट हाउस में केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।

संस्था के  अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू तथा कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने कहा कि अरबी में औराह या औरत का मतलब महिला का गुप्तांग होता है। इसके बाद भी हमारे देश के विद्यालयों में बच्चों को बचपन से ही मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक शब्द औ से औरत की पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे हम अपने देश के होनहार बच्चों को अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित कर रहे हैं।

संस्था के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से यह माँग की है कि औरत शब्द को पाठ्यक्रम से प्रतिबंधित किया जाये। इसके विनिमय मातृशक्ति के सम्मान में अन्य शब्द का प्रयोग किया जाए।

इस दौरान ज्ञापन देने में योगेन्द्र कुमार, पूजा लटवाल, बलराम हालदार, रितिक साहू, प्रीती आर्या, संदीप यादव, राजेश साहू, रोहतास प्रजापति, मुकेश बिष्ट, अमन कुमार, सुशील राय, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *