काशीपुर । अपने दो बच्चों और भतीजी के साथ कॉपी किताब खरीदने बाजार गई एक महिला रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी इस महिला का पता न चलने पर मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां सैनिक कॉलोनी निवासी मौहम्मद हनीफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 मई की सुबह उसकी पत्नी सन्नो अपने बेटे अलफैज, बेटी अलीना व भतीजी सोफिया के साथ जीजीआईसी के पास बाजार में किताबें खरीदने गई थी। जो कि शाम तक घर नहीं लौटी। उसने चारों की रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों के यहां तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।
एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही चारों को बरामद कर लिया जाएगा।
