महानगर व्यापार मंडल ने पॉड कार सर्वे टीम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पॉड कार के सर्वे अधिकारियों के खिलाफ बस स्टैंड के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री कोे पत्र लिखकर बताया कि जनता केवल पाॅड कार के निर्धारित रूट के विरोध में है।

व्यापारियों ने बताया कि यह मार्ग कुंभ पेशवाई मार्ग है। मेट्रो परियोजना अधिकारी ज्वालापुर से दूधाधारी चौंक तक रूट बदलाव न करके धर्मनगरी की पौराणिकता को समाप्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने धार्मिक शोभा यात्रा मार्ग का भौगोलिक आंकलन किये बिना बजट को खुर्द-बुर्द करने के लिए अनैतिक डीपीआर तैयार किया है। सरकारी भूमि उपलब्ध होने के बाद भी निजी भूमि पर अधिग्रहण कर व्यस्त स्थानों पर स्टेशन बनाकर फिजूल खर्च किया जा रहा है।

सुनील सेठी ने कहा कि रूट प्लान के कारण 3 साल तक व्यापार चौपट होगें तथा शहर में मार्ग बाधित होने से जाम की स्तिथि हर पल बनी रहेगी। सर्वे टीम ने उस पर कोई आंकलन नही किया है। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कोई भी योजना जनता के हित के लिए बनाई जाती है। पॉड कार का निर्धारित रूट प्लान हरिद्वार में अहित के अलावा कुछ नहीं है।

विरोध जताने वालो में मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, पंकज माटा, तरुण यादव, मनोज ठाकुर, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, अनिल कुमार, उमेश चौधरी, गणेश शर्मा, अमित कुमार, रणवीर शर्मा, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राजेश भाटिया, अमरदीप ठाकुर, मोहित शर्मा, मानव शर्मा, राम अरोड़ा, आशु कुमार, प्रवीण शर्मा, राजेश कुमार, रोहित कुमार, मनोज सिंह, अनिल कुमार, मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह, राहुल शर्मा उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *