योगेश को भी चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, 5 घायल
हरिद्वार। कल रात तेज चले आंधी तूफान और बारिष में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने सें दो लोगों की मौत हो गई तथा पाँच लोग घायल हुये। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जगह-जगह पेड़ गिरने से बाधित सड़क मार्गो को वुड कटर मशीन की सहायता से सामान्य किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में कटहरा बाजार स्थित अंसारी मार्केट में करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ था। देर शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हुई तो यहां कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। रात साढ़े नौ बजे पेड़ अचानक एक मकान के ऊपर गिर गया। जिससे पेड़ के नीचे खड़े कई लोग दब गये।
पुलिस टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ के नीचे दबे इरफान, समीर, कर्मवीर, हर्ष को निकाल लिया गया। जिन्हें घायलावस्था में 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिसमें इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, मौके से लापता मुनीर (10 वर्ष) पुत्र जुल्फकार निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर रात करीब पौने एक बजे मलबे में दबा मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना में घायलों की पहचान हर्ष चैपड़ा (36 वर्ष) पुत्र भूषण लाल निवासी गुरुद्वार रोड, इरफान (36 वर्ष) पुत्र खलील निवासी मौ0 कोटरावान, समीर खान (27 वर्ष) पुत्र जुल्फकार निवासी लोधा मंडी, (ज्वालापुर), कर्मवीर (27 वर्ष) पुत्र गंगा स्वरुप निवासी सर्वानन्द घाट, हरिद्वार हुई है।
उधर हरिद्वार में भी कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू में भी एक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आकर कन्नौर सोनीपत हरियाणा निवासी चाचा भतीजे घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने भतीजे योगेश को मृत घोषित कर दिया गया। घायल करमवीर को हल्की चोटें होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।