हरिद्वार। केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के बाद टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को मिल रहे 4879 क्यूसेक पानी में से हरिद्वार जिले के भगवानपुर सहित तीन विकासखण्डों के 74 गांवों की 18280 हेक्टेयर सिंचित भूमि में सिंचाई के लिये 35 किलोमीटर लंबी इकबालपुर नहर एवं कनखल और जगजीतपुर नहर के लिए 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।
सतपाल महाराज ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश को 4000 क्यूसेक पानी की आवश्यकता थी लेकिन डैम से उत्तर प्रदेश को 4879 क्यूसेक पानी मिल रहा है। हमें उसी पानी में से 665 क्यूसेक पानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीघ्र ही वह इस पर कार्यवाही करेंगे और उत्तराखंड राज्य की सीमा में आ रही उत्तर प्रदेश की सड़कों को भी फोरलेन किया जाएगा।