खाकी ने कांवड यात्रा से पहले चलाया सत्यापन अभियान, साथ ही जारी किया रूट डायवर्जन

हरिद्वार। 4 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड यात्रा के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से हुड़दंग, अराजकता, धार्मिक उन्माद और शांतिभंग न हो, इसलिये हरिद्वार पुलिस ने पूरे जिले में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया है। साथ ही इसके अलावा यातायात डायवर्जन भी जारी कर दिया है। कांवड यात्रा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस बल कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कावंड यात्रा को कुशल पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पूरे जिले में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सत्यापन अभियान चलाया है। सत्यापन अभियान में पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बने।

पुलिस ने गत 2 महीने की कार्रवाई में 44733 सत्यापन किये हैं। जिनमें 7826 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 1511 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 6640 का नगद चालान की 16.92 लाख रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। राज्य सरकार में 2186 चालान कोर्ट भेजे गए तथा अन्तर्राज्यों में 1764 सत्यापन भेजे हैं। पुलिस की कार्रवाई निरन्तर जारी है।

यातायात प्लान कांवड मेला हरिद्वार- 2023

1- हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा ।
2- पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा
3- देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर
यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द- गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
4- नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट
कर मीरापुर – बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा ।
5- सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला
इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा -लक्सर – बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
6- दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक – भगवानपुर एनएच-344 से मण्डावर – मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
7- दिनांक 02.07.2023 से दिनांक 08.07.2023 तक आवश्यक सेवाओं में
प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 23:00
बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
8- दिनांक 09.07.2023 से दिनांक 17.07.2023 तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
9- दिनांक 02.07.2023 से 07.07.2023 तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे।
10- दिनांक 08.07.2023 से 15.07.2023 तक कांवड मेले में आने वाले सभी छोटे / बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जायेगा।
11- दिनांक 08.07.2023 से 17.07.2023 तक जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *