हरिद्वार। विष्णु घाट की सफाई के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। सफाई करते समय अचानक गंगा जी से एक अजगर तैरकर घाट से बाहर निकल आया। जिससे आम जनता व श्रद्धालुओं के बीच दहशत का माहौल बन गया।
घटना स्थल पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पब्लिक को नियंत्रण करते हुये पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अजगर को दबोच लिया। उसे थेेले में पैक किया। वन विभाग से सम्पर्क करने के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
पुलिस के निर्भिकता से अजगर पकड़ने पर लोगों ने तालियाँ बजाकर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया।