हरिद्वार। कांवड़ मेले में तैनात पुलिस फोर्स ने देशी व अंग्रेजी शराब के 78 अवैध पव्वे ले जाते समय एक तस्कर को दबोचने में सफलता हालिस की। आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे मसालेदार पिकनिक व 30 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की के बरामद हुये ।
सावन माह के पावन मेले में शराब की तस्करी की शिकायतों पर एसएसपी ने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तुरन्त कार्रवाई करने के आदेश दिये। इसी दौरान मेले में तैनात जोन 11 ZPO श्रीमती रीना राठौर और एस.पी.ओ. सेक्टर 40 उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह ने ड्यूटी पुलिस द्वारा सप्तऋषि से पुराना आरटीओ के रास्ते से एक शराब तस्कर को 78 अवैध शराब के पव्वे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती रीना राठौर, उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह, कांस्टेबल आसिफ, आरक्षी अंशुल बडोला, मनोज कुमार, आरक्षी हेड कांस्टेबल मनविंदर सिंह शामिल रहे।