हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने गंगानगरी में प्राधिकरण की ओर से कुछ मुख्य योजनाओं पर कार्य करने की मांग को लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि सूखी नदी से देवपुरा तक जर्जर अवस्था वाले हेरिटेज पोलों की मरम्मत की जाये। प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्कों की स्तिथि में सुधार, फुटपाथों पर वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा पानी की ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्माण, बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए।