हरिद्वार। पत्नि से अवैध संबंध के शक में पति ने हथौड़े से सिर पर वार कर दोस्त की हत्या कर दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली सिडकुल अंतर्गत रावली महदूद की है। शनिवार सवेरे रावली महदूद निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में रह रहे किराएदार धर्मेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने पत्नी के साथ नाजायज संबंध के शक में रात में सोये हुए अपने साथी ललित के सिर पर हथौड़े से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, एसआई मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कास्टेबल सुंदर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, कपड़े आदि बरामद करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मकान मालिक सुखबीर सिंह की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी धर्मेन्द्र को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।