हरिद्वार। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई।
एडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। शहीद सैनिकों की वीर नारियों और परिजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए उपजिलाधिकारी रुड़की और हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी एआरटीओ को सौंपी गई है।
कार्यक्रम स्थल की सजावट के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए गए हैं। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी को निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने और खेल विभाग को हॉकी प्रतियोगिता कराने के निर्देश मिले हैं। अतिथियों के लिए जलपान व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग करेगा।
नगर निगम और नगर पालिका को साउंड और सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट किया जाएगा। एनसीसी कैडेट्स भी कार्यक्रम में शौर्य का संदेश फैलाएंगे।