हल्द्वानी। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश में जान गंवाने वाले नागरिकों को ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था’ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू एवं सदस्य योगिता बनोला के नेतृत्व में पटेल चौक पर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
संस्था के कोषाध्यक्ष बलराम हालदार और सदस्य मनीष साहू ने कहा कि लंदन के लिए उड़ान भरते समय एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 266 निर्दोष लोगों की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। यह हादसा पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। साथ ही भारत सरकार से मांग की गई कि इस हादसे की गंभीर जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, समाजसेवी मनीष पंत, हेमंत कुमार साहू, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, पूर्णिमा रजवार, योगिता बनोला, प्रीति आर्या, अलका टंडन, रेनू कांडपाल, सुमन वार्ष्णेय, खुशबू जायसवाल, आभा गोस्वामी, सीमा बत्रा, मीना सती, मन्ना परगई, जया जोशी, तारा टकवाल, सोनिया अग्रवाल, मीरा श्रोत्रिय, काजल खत्री, लीला भंडारी, बेबी गोयल, हेमा कार्की, प्रीति टंडन, नंदिनी देवल, यश गुप्ता, मनीष साहू, राकेश बेलवाल, चंद्रशेखर बंसल, महेश साहू, संदीप यादव, सूरज मिस्त्री, मुकेश साहू, नंदकिशोर आर्या, धर्मेंद्र साहू, अमन कुमार, जानकी कश्यप, विशाल अग्निहोत्री, अमित गोस्वामी, दीपक प्रजापति, सुशील राय, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।