हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान को हरिद्वार से लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें संगठन की ओर से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रवासी चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इस चुनाव में भाजपा ने लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।
विधायक आदेश चौहान ने पहले भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, और राजस्थान में पार्टी की जिम्मेदारियों को निभाया है। वह हमीरपुर चुनाव में बिलासपुर विधानसभा में प्रवासी प्रभारी के रूप में चुनाव प्रबंधन कार्य देखेंगे। अंतिम चरण के बाद 1 जून को वह उत्तराखंड में वापसी करेंगे।