हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने यूपी के युवकों पर हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट की सम्पत्ति बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को राजीव कुमार निवासी बरेली ने ज्वालापुर कोतवाली आकर शिकायत दर्ज कराई। बताया कि नहर पटरी ज्वालापुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक व दो अन्य लोगों ने उसके साथ व उसके भाई के साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल व पर्स छिन लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित ााराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान दशहरा ग्राउण्ड रेगुलेटर पुल के पास घटना में उपयुक्त नीले रंग की ई-रिक्शा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सचिन, विनीत, प्रभात कुमार के रुप में हुई। अब आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।