हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में मिनी बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को अत्मलपुर बौगला, बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोर ने दोपहर के समय मिनी बैंक ब्रान्च का ताला पेचकस से खोलकर 1,52,860 रूपये कैश चोरी किये थे। जिसके संचालक सन्नी ने सोमवार को बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मिनी बैंक में चोरी की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। साथ ही चोरी में शामिल चोर को पकड़ने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर बहादराबाद-रुड़की रोड पर खड़े एक व्यक्ति से पूछताछ की गई। पुलिस के उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 13820 रूपये की नगदी प्राप्त हुई।
पुलिस पूछताछ में अपना नाम मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड़खुर्द ज्वालापुर बताया। पूछताछ में मिनी बैंक की दराज से लगभग 90 हजार रूपये की चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी किये गये रूपयों से उसने जुआ खेला, अपनी नशे की लत को पूरा किया, 15,000 रुपये का एक नया मोबाईल फोन भी खरीदा।
आरोपी पर धारा- 380, 454 में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें धारा- 411 की बढोत्तरी की गई है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है । पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश व कांस्टेबल नितुल यादव व रणजीत सिंह शामिल थे।