हरिद्वार। पुलिस ने एक वाहन चोर को रेगुलेटर पुल के पास गिरफ्तार किया है। उसकी निशांदेही पर चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को बेरियर नंबर 6, रेगुलेटर पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीव कुमार निवासी धामपुर बताया। बताया कि जो बाइक वह चला रहा है, वह चोरी की है। जिसकी निशांदेही पर चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपी वाहनों को जिले के अलग अलग क्षेत्रों से चोरी करता था। उसके बाद दादूपुर गांव से पहले आयशा कॉलोनी में बने खंडहरनुमा फ्लैट में छुपाया करता था। आरोपी के विरुद्ध धारा 411 आईपीसी मुकदमें में 41/102 की बढ़ोतरी की गई।