अपर सचिव ने किया निरीक्षण, जनसंवाद में सुनीं समस्याएं

लक्सर (हरिद्वार)। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचीं अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम्य विकास अनुराधा पाल ने शनिवार को विकासखंड लक्सर क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सीमा देवी सहित महिलाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

जनसंवाद में ग्रामीणों ने बिजली के पोल, दूषित जल आपूर्ति, लीकेज पाइपलाइन, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, बारात घर निर्माण, राशन कार्ड, नाली, अंबेडकर पार्क और सार्वजनिक शौचालय की मांग रखी। अपर सचिव ने अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार करने व स्थल का निरीक्षण करने को भी कहा।

इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा देवी, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, खंड विकास अधिकारी पवन सैनी सहित कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *