हरिद्वार। चार धाम यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रियों के पंजीकरण हेतु ऋषिकुल मैदान में केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सोमवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्मिकों को संवेदनशीलता व तन्मयता से कार्य करने और श्रद्धालुओं से ‘‘अतिथि देवो भवः’’ की भावना के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिए।
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जानकारी दी कि ऋषिकुल मैदान में 20 पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 40 सीलिंग फैन, 12 कूलर, चिकित्सा स्टॉल, 35 सुलभ शौचालय, स्वच्छ जल के लिए 8 स्टैंड पोस्ट और रात्रि पंजीकरण के लिए हाई मस्ट लाइट्स लगाई गई हैं। भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल और 15 मोबाइल टीमों की भी व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चैहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस. नौटियाल, तहसीलदार प्रियंका रानी, अभिहीत अधिकारी महिमानंद जोशी, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।