काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 10 से इस बार पार्षद पद पर चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजना ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे वार्ड की सभी ज्वलंत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करेगी।
नगर निगम के वार्ड नंबर 10 वैशाली वार्ड से चुनाव मैदान में उतरीं भाजपा प्रत्याशी युवा एवं उच्च शिक्षित(mcom.) हैं, एक मुलाकात में अंजना ने हमारे संवाददाता आर. पी.उदास से कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें काबिल समझकर पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। श्रीमती अंजना ने कहा कि उन्हें अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि वार्ड में अभी तक अपेक्षित विकास कार्य नहीं किए गए हैं, इसी वजह से वार्ड के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं ।उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे वार्ड के सम्मानित नागरिकों के साथ विचार विमर्श कर वार्ड का सर्वांगीण विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।वार्ड की सभी टूटी-फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा, जल भराव की समस्या से मुक्ति के लिए नाले_नालियों और पुलियों का निर्माण कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से वे ध्यान रखेंगी, उन्होंने बताया कि वार्ड की पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके अलावा जो गरीब, विधवा, वृद्ध और असहाय लोग पेंशन के लिए लंबे समय से धक्के खा रहे हैं प्राथमिकता के साथ उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी। श्रीमती अंजना ने कहा कि बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि काफी जरूरतमंदों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वह भी बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पढ़ी-लिखी महिला है और अच्छे बुरे की परख रखती हैं, चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि जनता को अपने चक्कर लगवाते हैं परंतु वह खुद लोगों से संपर्क करेंगी और उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। श्रीमती अंजना ने बताया कि उन्हें वार्ड के सभी बुजुर्गों और युवाओं का आशीर्वाद मिल रहा है और वह अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वत हैं।