काशीपुर। लंबे समय तक सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले ओमप्रकाश सिंह अब अपने पैतृक गांव पैगा से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़कर जनता की सेवा करना चाहते हैं, उन्होंने दावा किया है कि गांव की जनता उनके साथ है और वह चुनाव जीतेंगे।
काशीपुर विकासखंड की ग्राम सभा पैगा निवासी सेना से सेवानिवृत ओमप्रकाश सिंह ने इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद की दावेदारी की है। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वे वर्ष 2017 में सेना से सेवानिवृत हुए थे, देश की सेवा के बाद अब जनता की सेवा करने के इच्छुक हैं। इसी क्रम में हाल ही में होने वाले पंचायत चुनाव में वे ग्राम सभा पैगा से प्रधान पद पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांव के सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में ओम प्रकाश सिंह ने निवर्तमान ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए बताया कि जो कार्य अधूरे रह गए हैं वह उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही नाली खड़ंजे और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, गांव के सभी वृद्धो और विधवाओं की पेंशन के साथ ही राशन कार्ड की समस्याओं का वह प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करेंगे।
ग्राम प्रधान की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के सवाल पर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यदि ग्राम प्रधान की सीट महिला के लिए आरक्षित होती है तो उनकी बेटी शिवांशी चौहान यहां से चुनाव लड़ेंगी, शिवांशी अपनी पढ़ाई के साथ ही जनसेवा में भी गहरी रुचि रखती हैं। पिता की इच्छा का सम्मान के साथ समर्थन करते हुए शिवांशी चौहान ने बताया कि वह ग्राम प्रधान का चुनाव लड़कर अपने पिता की इच्छा पूरी करने के साथ ही ग्रामीणों की सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी।