काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 10 वैशाली वार्ड से अन्य उम्मीदवारों के अलावा इस बार समाज सेवी धर्मपाल सिंह की पत्नी श्रीमती विमला देवी भी चुनाव मैदान में है, उन्होंने पूर्व पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों पर वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वह उन समस्याओं का समाधान करेंगी जो मूलभूत है। वार्ड का विकास कर यहां के लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगी।
नगर निगम का वार्ड नंबर 10 से चुनाव मैदान में उतरीं श्रीमती विमला देवी ने जनप्रतिनिधियों पर वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां मुंह देखकर विकास कार्य कराए गए हैं, चुनाव के बिजी शेड्यूल के कारण वह कैमरे के सामने नहीं आ पाईं लेकिन उनके पति समाजसेवी धर्मपाल सिंह ने हमारे संवाद प्रतिनिधि से एक मुलाकात में कहा कि वार्ड की के लोगों की अनेकों मूलभूत समस्याएं हैं जिनसे वह जूझ रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्हें चुनाव मैदान में आना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि जनता ने अगर उन्हें जिताया तो वह वार्ड का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने बताया कि घरों के ऊपर से जा रही हाई टेंशन विद्युत की तारे यहां के लोगों पर मौत के रूप में झूलती रहती हैं लेकिन इन तारों को हटवाने के लिए आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले वह यह काम करेंगे। इसके अलावा जो गरीब विधवा और वृद्ध पेंशन के लिए धक्के खाते हैं उनकी पेंशन बनवाई जाएगी, राशन कार्ड गरीबों के नहीं है लेकिन अमीर लोग इसका फायदा उठा रहे हैं यह समस्या यहां आम है, इसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जगह-जगह नालियां_नाले और पुलिया टूटे हुए हैं बरसात के दिनों में जल भराव के कारण यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को वह प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास करेंगे। टूटी-फूटी सड़कें बनवाई जाएंगी। वार्ड में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे इसके अलावा जो अन्य समस्याएं हैं उनका भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वह अपने घर से बाहर एक ऑफिस खोलेंगे जिसमें हमेशा वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे ।धर्मपाल सिंह ने बताया कि वह किसी पद या राजनीतिक दल में न होने के बावजूद हमेशा वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं, और चुनाव जीतने के बाद भी वह ऐसा ही करेंगे।