हरिद्वार। एएचटीयू टीम ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जुगजीतपुर में साइबर सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा संगठन से संबंधित हो रहे अपराधों से बचने के टिप्स दिए। विद्यार्थियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सोशल साइट पर किसी की वीडियो को अपलोड ना करने को कहा। बताया कि ऑनलाइन का प्रयोग करते समय अपनी निजी जानकारियां पासवर्ड ओटीपी को किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए ऐसी कोई भी पोस्ट ना करें जिससे साइबर एक्ट के नियमों के तहत अपराध की श्रेणी में आ जाए और आपके लिए परेशानी का कारण बन जाए। जब कभी कोई अजनबी का फोन हो उसे रिकॉर्ड करें यह सब जानकारी आपको सामाजिक अपराध से बचने में सहयोग करेगी।
साथ ही यातायात नियमों के बारे में समझाया और उनका उल्लंघन होने पर होने वाली मानवीय क्षति पर चर्चा की और सभी लोगों को सामाजिक नियमों वाहन अधिनियम का पालन करने को कहा। प्रधानाचार्य सचिन जोशी ने प्रत्येक छात्र, अध्यापक व कर्मियों द्वारा साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रतिबद्धता जताई।
कार्यशाला में स्कूल के प्रधानाचार्य सचिन जोशी और शिक्षकों में कुलदीप असवाल, अशोक जखमोला, अनूप शर्मा, अरविन्द कुमार,रेखा भण्डारी, और प्रतिमा नौडियाल उपस्थित रहे।