हरिद्वार में ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन, महिला सशक्तिकरण की दिखी दमक

CDO आकांक्षा कोंडे ने किया स्टॉलों का निरीक्षण, महिलाओं के हुनर की जमकर सराहना

हरिद्वार | नीति आयोग के ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत हरिद्वार में शुरू हुआ ‘आकांक्षा हाट’ महिलाओं की आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बन रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने हाट का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की पैकेजिंग सुधारने के निर्देश दिए और उनके उत्साह को बढ़ाया।

हर की पौड़ी स्थित CCR टावर के सामने चल रहा यह हाट 2 अगस्त तक चलेगा, जिसमें शहद, जूट बैग, बिस्कुट, राखियाँ, लिप्पन आर्ट और अन्य देसी उत्पाद लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। आज 8 स्टॉलों पर हुई शानदार बिक्री ने सफलता की मुहर लगा दी।

प्रशासन, नीति आयोग और ग्रामोत्थान परियोजना के संयुक्त प्रयास से लगाई गई यह प्रदर्शनी महिलाओं को बड़ा बाजार और आर्थिक मजबूती देने का काम कर रही है।

‘हुनर की छाप’ नाम से एक अनूठा फीडबैक बोर्ड भी लगाया गया है, जहां ग्राहक अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डीआरडीए परियोजना निदेशक कैलाशनाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, और जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *