मानसून व कांवड़ मेले को लेकर अलर्ट, DM ने अफसरों की छुट्टियों पर लगाई रोक

हरिद्वार। मानसून, चारधाम यात्रा और आगामी कांवड़ मेले को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा की संभावनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। डीएम ने कहा कि भारी बारिश, गंगा का जलस्तर बढ़ने और भू-कटाव से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नालों की सफाई न होने से जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने और आपदा की स्थिति बन सकती है। ऐसे में त्वरित रिस्पॉन्स और विभागों में समन्वय बेहद जरूरी है।

डी एम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी उनकी अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जाएगा और न ही मुख्यालय छोड़ेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *