बरखेड़ा पांडे गांव का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता: किरन

काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की बरखेड़ा पांडे ग्रामसभा से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरीं श्रीमती किरन देवी का कहना है कि विकास के मामले में काफी दिनों से पिछड़ रहे बरखेड़ा पांडे गांव का सर्वांगीण विकास उनका मूल उद्देश्य है।

काशीपुर विकासखंड की बहुचर्चित बरखेड़ा पांडे ग्राम सभा पूर्व की भांति इस बार भी चर्चा में है, इस ग्राम सभा का प्रधान पद पर इस बार महिला के लिए आरक्षित है। कई महिला प्रत्याशी इसके लिए चुनाव मैदान में हैं, इन्हीं में से एक श्रीमती किरन देवी की दावेदारी भी मजबूत नजर आ रही है। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि गुटबाजी और परिवार परिवारवाद के कारण बरखेड़ा पांडे ग्राम सभा विकास के मामले में पिछड़ती जा रही है। यहां की कई मूलभूत समस्याओं से ग्रामीण त्रस्त हैं, गांव में सड़कों, खड़ंजों, नालियों और पेयजल जैसी प्राथमिक जरूरत के लिए भी ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। श्रीमती किरन ने अपनी जीत का दावा करते हुए बताया कि उन्हें गांव के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने बताया कि वह भले ही पहली बार चुनाव लड़ रही हैं परंतु उनके परिवारजन काफी समय से राजनीति से जुड़े रहे हैं, उनके देवर विपिन कुमार विगत पंचवर्षीय योजना में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं जबकि उनकी सास श्रीमती उर्मिला देवी जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी हैं। उनके पति दिनेश कुमार भी समाज सेवा में रुचि रखते हैं और हमेशा ग्रामीणों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं एक सवाल के जवाब में श्रीमती किरन ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं के साथ ही राशन कार्ड और बुजुर्ग विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करेंगी।उन्होंने बताया कि महिला उत्थान और शिक्षा का स्तर उठाने का भी भरसक प्रयास करेगी। श्रीमती किरन ने बताया की चुनाव जीतने के बाद वह समय-समय पर कैंप लगाकर ग्रामीणों और महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी तथा सभी समस्याओं का समय पर निराकरण करने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *