वर्ष 2023 में आयोजित निवेशक सम्मेलन के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पराक्रम पर चर्चा करते हुए कहा था कि असली पराक्रम एमओयू को धरातल पर उतारने में होता है। करीब डेढ़ साल बाद रुद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव में शाह ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों को खुले दिल से सराहते हुए कहा कि तीस प्रतिशत निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को “लोकप्रिय और यशस्वी” बताते हुए उनके नेतृत्व की बार-बार प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य के साथ खड़ी है। शाह ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जिससे 81 हजार से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धामी सरकार ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए पारदर्शिता, तीव्र क्रियान्वयन और दूरदर्शिता के साथ राज्य को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया है।