काशीपुर। वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रही भाजपा की युवा प्रत्याशी श्रीमती अंजना का डोर टू डोर अभियान तेज हो गया है, आज वे अपनी महिला टीम के साथ न केवल घर-घर पहुंची बल्कि चूल्हे चौके में जाकर महिलाओं से संपर्क साधा और उन्हें भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद भी वे इसी प्रकार समस्याओं को जानने के लिए आती रहेगी।

काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजना अपने समर्थकों के साथ वार्ड में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं, आज वे अपनी महिला टीम के साथ डोर टू डोर पहुंची और सहयोग की अपील की। श्रीमती अंजना ने बताया कि उन्हें वार्ड में सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है, उन्होंने बताया कि कल जनसंपर्क के दौरान उनके संज्ञान में आया था कि गुप्ता आटा चक्की के पीछे लंबे समय से जल भराव के कारण गंदा पानी न केवल सड़क पर बह रहा है बल्कि लोगों के घरों में भी घुस रहा है और यहां के लोग बहुत परेशान हैं जिस पर आज उन्होंने नगर निगम से नाला टीम बुलाकर नाले की सफाई करवा दी, जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की है ।उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद भी इसी प्रकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगी। आज जनसंपर्क में उनके साथ बलविंदर सिंह, भवन चंद्र कांडपाल, विमला बर्थवाल, पुष्पा जोशी, कमला बिष्ट, पुष्पा पांडे, हेमा देवी पंत, प्रेमा गोस्वामी, बीना मनराल, जया उपाध्याय, हीरा बिष्ट, भावना कांडपाल और दिव्या कांडपाल सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।