हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में धनगर समाज द्वारा आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सभा सलेमपुर का नाम अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाल-धनगर समाज भारत की पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ रहा है। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई को नारी सशक्तिकरण का आदर्श बताया और उनके द्वारा काशी, सोमनाथ, अयोध्या, बद्रीनाथ जैसे धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण का उल्लेख किया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अमृतकाल में है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना, ट्रिपल तलाक पर रोक जैसे प्रयासों का जिक्र किया।
प्रदेश में लैंड जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतरण और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अब केवल छोटी मछलियाँ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारी “मगरमच्छ” भी पकड़े जा रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार भूमि घोटाले में दो IAS और एक PCS अफसर निलंबित किए गए।