हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने दो माह पहले घर से नाराज होकर भागे 13 वर्षीय बालक को सुरक्षित उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, टीम ने कुछ समय पूर्व हर की पौड़ी क्षेत्र से बालक को रेस्क्यू किया था और उसे आश्रय गृह कनखल में रखा गया।
बालक की काउंसलिंग और लगातार प्रयासों के बाद टीम उसके परिजनों तक पहुंचने में सफल रही। परिजनों ने बताया कि बच्चे के अचानक घर छोड़ने के बाद उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर वे निराश हो गए थे।
बुधवार को टीम ने बालक और उसके पिता सोनेलाल को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति द्वारा काउंसलिंग के बाद बालक को पिता की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। एएचटीयू टीम ने पिता के पास किराया न होने पर स्वयं उनका ट्रेन का टिकट दिलाकर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया।