हरिद्वार। कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर महानगर व्यापार मंडल ने शहर में अतिक्रमण हटाने की मांग तेज कर दी है। शनिवार को मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल और संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने अपर रोड क्षेत्र का दौरा कर व्यापारियों से संवाद किया।
इस दौरान व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर केवल आवश्यकतानुसार ही सामान रखें और तय सीमा का उल्लंघन न करें। मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है।
सुनील सेठी ने हाल ही में मनसा देवी में हुई दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि हरिद्वार में किसी भी प्रकार की दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आगामी 10 दिनों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना है। इसलिए व्यापारी स्वेच्छा से नाली से आगे रखा हुआ सामान पहले ही हटा लें, ताकि किसी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके।
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने प्रशासन से अपील की कि कुंभ मेले के दौरान ऐसी कोई योजना न बनाई जाए जिससे व्यापारियों के व्यवसाय पर असर पड़े। उन्होंने कहा कि एक व्यापार को खड़ा करने में वर्षों लगते हैं, जिससे पूरा परिवार चलता है।
इस अवसर पर गगन गुगलानी, गोपाल गोस्वामी, दिनेश कुकरेजा, सूरज कुमार, अजय शाह, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, जसवीर पुरोहित, अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, सुनील मनोचा, प्रीत कमल और सोनू चौधरी समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।