देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नई पहल की गई है। अब भारतीय सेना, पशुपालन विभाग के माध्यम से स्थानीय किसानों से पोल्ट्री उत्पाद खरीदेगी। सोमवार को जोशीमठ से पहली खेप माणा और मलारी पोस्ट के लिए रवाना की गई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाई।
स्थानीय पशुपालक गुलशन सिंह राणा और सौरभ नेगी द्वारा पोल्ट्री उत्पाद उपलब्ध कराए गए। इस पहल से सीमांत गांवों को स्थायी बाजार मिलेगा और वाइब्रेंट विलेज योजना को बल मिलेगा। साथ ही, युवाओं को स्थानीय रोजगार मिलेगा और पलायन पर भी रोक लगेगी।