हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने चाकू समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस टीम ने सुकरासा से पथरी रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पुत्र पदमचंद बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।