हरिद्वार। अवैध भू-विन्यास के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई जारी है। आज प्राधिकरण की रुड़की शाखा कार्यालय टीम ने दो स्थानों पर लगभग 20 बीघा अवैध भू-विन्यास ध्वस्त किया।
पहली कार्रवाई में रुड़की पब्लिक स्कूल, कान्हापुर के सामने विपक्षी श्री हितबद्ध व्यक्ति द्वारा विकसित लगभग 09 से 10 बीघा अवैध भू-विन्यास को ध्वस्त किया गया। दूसरी कार्रवाई में श्याम बिहार कॉलोनी से पहले बेलड़ा क्षेत्र में विपक्षी हितबद्ध व्यक्ति द्वारा विकसित 10 से 12 बीघा अवैध भू-विन्यास को तोड़ा गया।
प्राधिकरण की टीम ने स्पष्ट किया है कि अवैध भू-विन्यास और अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी।