बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर 21 लाख से अधिक का जुर्माना, ई-रवन्ना पोर्टल निलंबित

हरिद्वार – भगवानपुर तहसील के ग्राम बंजारेवाला ग्रन्ट स्थित बद्री केदार स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हुई जांच में क्रेशर परिसर के भीतर 10,080 टन आरबीएम (R.B.M.) अवैध रूप से निकालने की पुष्टि हुई।

खनन अधिकारी मो. काजिम ने बताया कि नियमों के अनुसार क्रेशर पर 21,16,800 रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। साथ ही स्टोन क्रेशर को सीज कर ई-रवन्ना पोर्टल को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

17 जून को मिली शिकायत के बाद निरीक्षण किया गया था, जिसमें क्रेशर के अंदर गड्ढा खोदकर खनन किए जाने की पुष्टि हुई। पूछताछ में क्रेशर कर्मी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। संबंधित नियमावली के तहत अब क्रेशर को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *