हरिद्वार। कांवड़ मेले में बीईजी आर्मी के जांबाज़ तैराकों ने अब तक 107 शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाकर अनमोल जीवन की रक्षा की। हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, गऊघाट सहित प्रमुख घाटों पर सेना की मोटर बोट और रिस्पॉन्स टीम लगातार मुस्तैद है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी परमेन्द्र डोबाल और सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन की जनता, कांवड़ियों और प्रशासन की ओर से सराहना हो रही है।
डॉ. नरेश चौधरी, रेडक्रॉस सचिव और बीईजी नोडल अधिकारी ने बताया कि आर्मी के साथ-साथ रेडक्रॉस के वॉलंटियर्स भी प्राथमिक उपचार देकर शिवभक्तों को गंतव्य तक भेजने में जुटे हैं।