हरिद्वार। 252 करोड़ रुपये की लागत वाली सीवरेज लाइन परियोजना का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का शुभारंभ रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने भगवतीपुरम कॉलोनी, जगजीतपुर में किया। इस परियोजना को जर्मन विकास बैंक के.एफ.डब्ल्यू. द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत 90 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी व एक पंपिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आम जनता की सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्ध है।