देहरादून। राज्य में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में आधुनिक वन्यजीव नसबंदी केंद्र स्थापित किए जाएंगे और चिन्हित क्षेत्रों में वन्यजीवों के रेस्क्यू व रिहैबिलिटेशन सेंटर खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग और सेंसर आधारित अलर्ट सिस्टम लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वन विभाग को जाल, पिंजरा और ट्रैंकुलाइजेशन गन जैसे संसाधनों की उपलब्धता के लिए 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष की प्रभावी रोकथाम के लिए रेंजर स्तर के अधिकारियों को अधिक अधिकार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर लागू किया जाएगा और दो सप्ताह में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।