हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मूल रुप से मुजफ्फरनगर निवासी 46 वर्षीय अशोक एक कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर था, जगजीतपुर में परिवार के साथ किराए पर रहते था। बुधवार देर रात जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया। इससे उसका गला बुरी तरह कट गया, और वह लहूलुहान हो गए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, सांस की नली कटने के कारण उनकी मौत हुई। एसएसपी के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर किया है, जो प्रतिबंधित होने के बावजूद इस्तेमाल में लाया जा रहा है।