हरिद्वार। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कांवड़ मार्ग पर सीवर कार्यों के चलते टूटी सड़कों की मरम्मत, गंगा नदी में प्रदूषण फैलाने वाले घोड़े-खच्चरों पर रोक, पौराणिक भीमगोड़ा स्थल के सौंदर्यीकरण और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के विस्तार की मांग की।
सुनील सेठी ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है और हर साल लाखों शिवभक्त हरिद्वार आते हैं। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और विश्वास जताया कि मां गंगा के आशीर्वाद से मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल तथा प्रीत कमल, सोनू चैधरी और एस.एन. तिवारी उपस्थित रहे।