हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार जिले में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासन ने रुड़की, भगवानपुर और लंढौरा मार्ग समेत कई क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाया।
रुड़की तहसील में नायब तहसीलदार यूसुफ अली की अगुवाई में खसरा नंबर 129 से करीब 2510 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमणमुक्त कराई गई और वहां सरकारी भूमि का बोर्ड लगाया गया।
भगवानपुर तहसील के झीड़ियान ग्रांट गांव में अंबेडकर पार्क की 620 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया।
वहीं नौकराग्रांट गांव में जोगेश कंबोज और मित्तर सिंह द्वारा किए गए पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा हटाया गया।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक लेख चंद गुप्ता, पटवारी सुभाष चौहान समेत राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई चर्चा में रही।