हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान अब रंग दिखाने लगा है। बीते एक माह चार दिन से लगातार जारी इस अभियान के तहत शहर, गांव-कस्बों और प्रमुख सड़क मार्गों पर व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सफाई अभियान धार्मिक स्थलों तक भी पहुंच गया है। मां चंडी देवी पैदल मार्ग पर परमार्थ ट्रस्ट द्वारा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक निरंतर सफाई कराई जा रही है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई और नालियों की सफाई की।
अभियान में विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिल रही है। सिंचाई विभाग ने बहादराबाद क्षेत्र में डंप कूड़े का जेसीबी और ट्रकों के माध्यम से निस्तारण कराया। जल निगम द्वारा विकास खंडों में 302 हैंडपंपों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कराई गई, जबकि जल संस्थान ने कार्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया।
सभी विकास खंडों में लगातार सफाई अभियान जारी है। खानपुर, रुड़की, बहादराबाद, नारसन और लक्सर क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़े कूड़े-कचरे को हटाकर साफ-सफाई कराई गई। प्रशासन का लक्ष्य मुख्यमंत्री के निर्देशन में हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद के रूप में विकसित करना है।