हरिद्वार। न्यायलय परिसर में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल थाने में तहरीर देकर अंकित निवासी मिलापनगर टण्डेरा ने आरोप लगाया कि भावना पांडेय के साथ आए ड्राइवर नीरज निवासी आजाद नगर, रुड़की ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और गैंगस्टरों का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अंकित का कहना है कि विपक्षी पक्ष प्रभावशाली है और राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है, जिससे उसे व उसके परिवार को खतरा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।