10 गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार, 6 फरार

 

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिला भी शामिल है, तस्कर आपस में ननद, देवर-भाभी हैं। इनके पास से 220 किलो गौमांस बरामद किया गया है। अभी छः आरोपी फरार हैं।

पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में गौ तस्करी करके एक गौवंश लाया गया है। जिसे काट कर घर से उसका मांस बेचा जा रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की। जहाँ से उन्होंने 220 किलोग्राम गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किये। साथ ही मौके से तीन महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आने की आहट पर मौके से 6 आरोपी भाग गए। पकड़े गए चारों आरोपी एक ही परिवार के सदस्य है, जो रिश्ते में ननद व देवर-भाभी हैं।

छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों में अखलाक पुत्र अब्बलू हसन, नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद व फरमानी पत्नी उमेर निवासी ग्राम अलावलपुर थाना पथरी है। फरार आरोपियों में अब्दुल रहमान, गफ्फार, हसन, सलमान व शमशेर हैं। आरोपियों केे खिलाफ थाना पथरी में धारा 11/3/5 उत्तराखंड गउ संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन व कांस्टेबल दीपक चैधरी व राकेश नेगी व होमगार्ड खुशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *