घटौली रोकने हेतु डेढ़ दर्जन संस्थानों पर आकस्मिक छापे 

काशीपुर। घटौली पर नियंत्रण लगाने हेतु बाट माप विज्ञान विभाग ने काशीपुर, बाजपुर और जसपुर में करीब डेढ़ दर्जन संस्थानों पर आकस्मिक छापे मारे, इस दौरान आधा दर्जन संस्थानों में कांटे और बाटों का सत्यापन नहीं पाया गया। 

 जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पहुंचे बाट माप विज्ञान विभाग के सहायक नियंत्रक के. सी. पंत के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने काशीपुर, बाजपुर और जसपुर में करीब डेढ़ दर्जन व्यावसायिक संस्थानों पर आकस्मिक छापे मारकर तराजू और बाटों की छानबीन की। इस दौरान करीब आधा दर्जन संस्थानों पर बाट तराजू के सत्यापन नहीं पाए गए। बाट माप विज्ञान विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक निधि सक्सेना ने बताया कि सत्यापन न करने वाले संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई।उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और बाट तराजू का सत्यापन न कराने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छापा मारने वाली टीम में सहायक नियंत्रक के.सी. पंत, वरिष्ठ निरीक्षक निधि सक्सेना वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह तथा प्रयोगशाला परिचय प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *