ऑप्रेशन लगाम के तहत सरेआम स्टंट करने वाले की बुलेट सीज, ₹19,500 का चालान

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने ऑप्रेशन लगाम के तहत सड़कों पर स्टंट और पटाखे छोड़ने वाले एक युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कनखल क्षेत्र में सड़क पर खुलेआम बुलेट से पटाखे छोड़ने और मॉडिफाई साइलेंसर से उत्पात मचाने पर युवक की बुलेट बाइक (UK08BB 7211) को सीज कर ₹19,500 का चालान किया गया।

पुलिस के अनुसार, चालक सागर पुत्र रणधीर सिंह निवासी कनखल, हरिद्वार द्वारा यात्रा के नाम पर सड़क पर शोर-शराबा और मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग किया जा रहा था। ऑप्रेशन लगाम के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, कॉलेज, हॉस्टल व नदी किनारे मादक पदार्थों और शराब के सेवन, स्टंटबाजी, रेस ड्राइविंग और अवैध उपकरणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बिक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल जितेंद्र शाह और कांस्टेबल अरविंद नौटियाल शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *