हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने ETC हरिद्वार में बने Rural Business Incubator (RBI) स्पोक सेंटर भवन का निरीक्षण किया। भवन पूर्ण पाया गया। निरीक्षण के दौरान खिड़कियों पर पर्दे लगाने और मुख्य चेयर की ओर की खिड़की को बंद कर RBI का लोगो लगाने के निर्देश दिए गए। परियोजना निदेशक को कार्यों का थर्ड पार्टी सत्यापन AE DRDA से करवा कर भवन हैंडओवर करने और शासन को RBI से जुड़े कार्मिकों की तैनाती के लिए पत्र भेजने के निर्देश मिले। जब तक RBI शुरू नहीं होता, तब तक ETC द्वारा प्रशिक्षण और भवन की देखरेख की जाएगी। निरीक्षण के दौरान EE RWD, PD DRDA, AE DRDA, आचार्य ETC और JE RWD मौजूद रहे।