देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इकोनॉमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी के संतुलन के साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, जल विद्युत परियोजनाओं व जियोथर्मल ऊर्जा पर काम जारी है।
सीएम ने कहा कि ओएनजीसी देश की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। वन नेशन वन ग्रिड, बायो-CNG प्लांट और उज्ज्वला योजना जैसे प्रयासों से बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर भी तेजी से काम हो रहा है।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरान्मय पंड्या सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।