हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को श्री ब्रह्म निवास आश्रम, सप्तसरोवर रोड, भूपतवाला में आयोजित पूज्य सतगुरु लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सतगुरु जी ने सेवा, सत्य और भक्ति का मार्ग दिखाया। उनकी वाणी में शक्ति और दृष्टि में करुणा थी। उन्होंने समाज को जोड़ा और भक्ति को जन-जन तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का वैश्विक प्रचार हो रहा है। राज्य सरकार ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में भी कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की गई है और ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगियों पर कार्रवाई हो रही है। स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षा और दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर महंत ललितानंद गिरी, विधायक मदन कौशिक, मंत्रीगण, अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।