मुख्यमंत्री धामी ने ‘हिन्द दी चादर’ नाटक में लिया भाग

देहरादूनमु। ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित नाटक ‘हिन्द दी चादर’ में भाग लिया। यह मंचन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष को समर्पित था। आयोजन उत्तराखण्ड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल चिकित्सालय द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। उन्हें ‘हिन्द दी चादर’ कहना उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाता है।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की सिख समाज के हितों के लिए प्रतिबद्धता जताई। करतारपुर कॉरिडोर, हेमकुंड रोपवे परियोजना और वीर बाल दिवस जैसे निर्णयों को ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि गोविंद घाट से हेमकुंड तक 12.5 किमी रोपवे निर्माण प्रगति पर है, जिससे यात्रा मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।

धामी ने नाटक के माध्यम से युवाओं को इतिहास से जोड़ने के प्रयास की सराहना की और आयोजकों व कलाकारों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *